रविवार, मार्च 26Digitalwomen.news

निर्वाचन आयोग ने 3 लोकसभा, 7 विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का किया एलान, इन सीटों पर होगा मतदान

ECI announces By-Poll dates for 3 Loksabha and 7 Assembly seats
ECI announces By-Poll dates for 3 Loksabha and 7 Assembly seats
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

निर्वाचन आयोग ने बुधवार शाम तीन लोकसभा और सात विधानसभा उप चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। ‌3 लोकसभा उपचुनाव में उत्तर प्रदेश की 2 सीटें आजमगढ़, रामपुर और पंजाब की संगरूर में मतदान होगा। ‌‌‌‌जबकि 7 विधानसभा सीटों में त्रिपुरा की अगरतला, टाउन बोरडोवाली, सुरमा और जुबराजनगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा। यहां 23 जून को वोट डाले जाएंगे।‌‌

इसी तरह दिल्ली की राजेंद्र नगर, झारखंड की मंदारी और आंध्र प्रदेश की आत्मकुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव में वोट डाले जाएंगे। निर्वाचन आयोग की जारी की गई घोषणा के अनुसार इन सभी सीटों के लिए 23 जून को उपचुनाव होगा और 26 जून को वोटों की गिनती होगी। इसके लिए निर्वाचन आयोग इसी महीने 30 मई को उपचुनाव की अधिसूचना जारी करेगा। 6 जून से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी जो 9 जून तक चलेगी। ‌ बता दें कि इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मैनपुरी करहल से विधायक बनने के बाद आजमगढ़ लोक सभा सीट छोड़ दी थी। ऐसे ही अभी हाल ही में सीतापुर जेल से छूटे समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने भी रामपुर से विधायक बनने के बाद रामपुर लोकसभा सीट छोड़ दी है। ऐसे ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने संगरूर लोक सभा सीट छोड़ दी थी। दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट भी राघव चड्ढा के राज्यसभा में जाने से खाली हुई है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: