
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि छह अन्य घायल हो गए हैं जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, गाड़ी के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, गुलावठी-बुलंदशहर हाईवे पर बराल गांव के पास कैंटर और स्कार्पियो की टक्कर हो गई। सभी स्कॉर्पियो सवारी बुलंदशहर के रहने वाले थे और बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। तभी बराल गांव के पास स्कॉर्पियो सड़क पर खड़ी कैंटर से जा टकराई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार में सवार लोगों को कार से निकाला जहाँ 5 लोग मृत पाए गए।