शनिवार, अप्रैल 1Digitalwomen.news

हरियाणवी गायिका संगीता की रोहतक में मिली लाश, दो आरोपी गिरफ्तार

Missing Haryanvi singer Sangeeta found dead in Rohtak, confirms police
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

दिल्ली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 11 मई से गायब चल रही हरियाणवी गायिका संगीता उर्फ दिव्या के हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मालूम हो कि हरियाणवी गायिका संगीता का शव 23 मई यानी कल सोमवार को रोहतक में सड़क किनारे मिला था। संगीता के गायब होने की एफआईआर आईपीसी की धारा 365 के तहत जेपी कलां थाने में दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस 11 मई से ही आरोपियों की तलाश में लगी थी। गहन छानबीन के बाद पुलिस ने मेहम, हरियाणा के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि इन दो युवकों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने संगीता उर्फ दिव्या को अगवा करने और फिर उसकी हत्या करने की बात कबूली। दोनों में से एक उसे दिल्ली से ले आया और उसे नशीला पदार्थ देकर मार डाला। बाद में दोनों ने उसके शव को मेहम थानाक्षेत्र में सड़क किनारे फेंक दिया, जहां से पुलिस ने शव बरामद किया। जिसके वाद शव को पीजीआई रोहतक में संरक्षित रखा गया था और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

Leave a Reply

%d bloggers like this: