
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
टाइम मैगजीन ने 100 प्रभावशाली हस्तियों की नई लिस्ट जारी की है। इनमें 3 भारतीय सुप्रीम कोर्ट की वकील करुणा नंदी, बिजनेसमैन गौतम अडाणी और कश्मीरी मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज शामिल हैं। इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल, एप्पल के सीईओ टिम कुक और टीवी शो प्रस्तोता ओपरा विनफ्रे के नाम भी शामिल हैं। टाइम में अडाणी की प्रोफाइल में कहा गया है कि अडाणी का एक वक्त में क्षेत्रीय रहा कारोबार अब हवाईअड्डों, निजी बंदरगाहों से लेकर उपभोक्ता वस्तुओं तक फैल गया है। अडाणी समूह विश्व की छठी बड़ी अर्थव्यवस्था की राष्ट्रीय स्तर की बड़ी कंपनी है, हालांकि लोगों की नजरों से दूर रहते हुए अडाणी खामोशी से अपना साम्राज्य बना रहे हैं।मैगजीन के मुताबिक, करुणा नंदी सिर्फ वकील ही नहीं, बल्कि पब्लिक एक्टिविस्ट भी हैं। वो कोर्ट रूम के अंदर और बाहर आवाज उठाती रही हैं। वो महिला अधिकारों के खिलाफ लड़ने वाली चैंपियन हैं। उन्होंने एंटी रेप कानून और वर्क प्लेस पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के खिलाफ काफी काम किया है।