

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
बिहार मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार की राजधानी पटना समेत बिहार के सभी 38 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।
मालूम हो कि प्रदेश में लगातार चार दिनों से लगभग जिलों में बारिश हो रही है जिससे तापमान में गिरावट देखी जा रही है। इस दौरान राज्य में बारिश के साथ साथ मेघ गर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।
वहीं मौसम विभाग की ओर से दी गई चेतावनी के अनुसार सीतामढ़ी और मधुबनी जिले में अगले 2 से 3 घंटे में बारिश होने का पूर्वानुमान हैं।
इसके अलावा मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों में आज एक बार फिर से बारिश होने के आसार जताए गए हैं साथ में कई जिलों में बिजली गिरने की संभावना भी जताई है। जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।