
सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी गाना ‘जीना जरूरी है’ हुआ रिलीज, यूट्यूब पर सुन सकते हैं यह गाना

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
टीवी जगत के जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को दुनिया से गए हुए अब एक साल पूरे होने वाले हैं।अभिनेता के फैंस लगातार अपने चहेते सितारे को याद कर सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी यादें साझा करते रहते हैं। ऐसे में फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। अपने अभिनय और लुक्स से लोगों को दीवाना बनाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला एक बार फिर फैंस को पर्दे पर नजर आने वाले हैं। हाल ही में उनका आखिरी गाना रिलीज किया गया है।
‘जीना जरूरी है’ नाम के इस गाने के रिलीज होने के साथ ही फैंस एक बार फिर अपने पसंदीदा सितारे को पर्दे पर देख पाएंगे। इस गाने के रिलीज होते ही सिद्धार्थ के फैंस भावुक हो गए हैं। गाने पर कमेंट करते हुए उनके फैंस अभिनेता को याद कर उन्हें किंग कहते दिखाई दे रहे हैं।
इस गाने में सिद्धार्थ और विशाल के साथ दीपिका त्रिपाठी नजर आ रही हैं। इस पूरे गाने की शूटिंग ओडिशा में की गई है। फैंस इस गाने को यूट्यूब सुन सकते हैं।