सोमवार, मार्च 27Digitalwomen.news

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का रोड मैप तैयार, पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को किया संबोधित

Rajasthan Elections 2023: BJP Road map for elections is read, PM Modi addressed BJP workers
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

भाजपा आने वाले 2023 में राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में अपनी तैयारी और पकड़ दोनों को मजबूत करने में जुट गई है। और इसे देखते हुए राजस्थान के जयपुर में आज बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हो रही है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद बीजेपी नेताओं को संबोधित किया। इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर दी थी, जिसमें उन्होंने उन्होंने बताया था कि वह 10 बजे पदाधिकारियों की इस बैठक में शामिल होकर अपने विचार साझा करेंगे। बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, हमें देश के सामने आने वाली चुनौतियों को पूरा करना है।

पीएम ने वर्चुअल तरीके से किया संबोधित:


हालांकि पीएम मोदी खुद जयपुर नहीं गए हैं, उन्होंने इस बैठक में वर्चुअल तरीके से हिस्सा लिया है। बीजेपी पदाधिकारियों की इस बैठक में बीजेपी के तमाम बड़े नेता पहुंचे हैं, जिनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हैं। नड्डा ने दीप प्रज्वलित कर इस बैठक की शुरुआत की. मंच पर जेपी नड्डा के अलावा सतीश पुनिया भी मौजूद नजर आए। नड्डा ने पीएम मोदी के संबोधन से पहले गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, राजस्थान का नाम गहलोत सरकार के कुशासन के चलते बदनाम हो रहा है। बीजेपी ऐसी सरकारों के काम को उजागर करेगी। राजस्थान में बीजेपी का कमल खिले इसके लिए काम किया जाएगा।

Leave a Reply

%d bloggers like this: