बुधवार, मई 31Digitalwomen.news

उत्तराखंड के सरकारी कार्यालयों में लगाया जाएगा बायोमैट्रिक सिस्टम, आदेश जारी

Dhami directs govt employees to use biometric system for attendance
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू ने पूरे प्रदेश में सरकारी कार्यालयों में बायोमैट्रिक सिस्टम लागू करने के लिए कमर कस ली है।‌ मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी विभागीय कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारियों के लिए बायोमैट्रिक लागू करने के लिए आदेश जारी करते हुए पत्र लिखा है। ‌ बता दें कि उत्तराखंड में सरकारी कार्यालयों में काफी समय पहले ही सरकार ने यह सिस्टम लाने की तैयारी की थी। लेकिन किसी कारणवश यह अमल में नहीं लाया जा सका। पिछले दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के देहरादून स्थित आरटीओ कार्यालय में अचानक की गई छापेमारी के बाद अब शासन ने बायोमैट्रिक लगाने के लिए पहल शुरू कर दी है। उत्तराखंड के मुख्य सचिव संधू ने प्रदेश के सभी अपर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव और प्रशासन से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि कार्यालयों में जल्द से जल्द प्रभावी बनाया जाए। ‌ बता दें कि बायोमैट्रिक सिस्टम ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों की उपस्थिति का पता लगाने में सहायक होता है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: