शनिवार, जून 10Digitalwomen.news

दिल्ली की तंग गलियों में रोबोट्स बुझायेंगे आग, एक साथ 100 मीटर तक कवर करेंगे एरिया

Delhi: Robots will now be used to extinguish the fire in Delhi
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

राजधानी दिल्ली में बढ़तीं आग की घटनाओं के बीच प्रदेश सरकार ने एक नई पहल की है। दिल्ली में आग बुझाने के लिए रोबोट्स की मदद ली जाएगी। इस बात की जानकारी कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी।
मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली की तंग गलियों, गोदाम, बेसमेंट आदि तमाम जगहों पर अग्निशमन की गाड़ियां और कर्मियों के पहुंचने में काफी परेशानी होती है। इन जगहों पर रोबोट्स आसानी से पहुंचेंगे। ये रोबोट्स एक साथ 100 मीटर का इलाका कवर करेंगे।

उन्होंने आगे बताया कि अब फायर फाइटर्स को आग में झुलसकर अपनी जान नहीं गवानी पड़ेगी। आग से लड़ने वाले जाबांजों के लिए रिमोट कंट्रोल रोबोट संकट मोचन साबित होंगे।

सत्येंद्र जैन ने बताया कि रोबोट को ऑपरेट करने के लिए दिल्ली फायर सर्विस के फायर फाइटर्स को स्पेशलाइज्ड ट्रेनिंग भी दिलाई गई है। देश में पहली बार ऑस्ट्रिया से दो रिमोट कंट्रोल रोबोट लाए गए हैं। दोनों की कीमत छह करोड़ रुपये है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: