

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
पिछले कई दिनों से दिल्ली में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मुंडका-नरेला के बाद राजधानी दिल्ली में आज एक बार फिर से दिल्ली के बवाना में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है।
बताया जा रहा है कि ये आग थिनर की फैक्ट्री में लगी है। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई है,जिसके बाद मौके पर 17 दमकलें आग बुझाने में लगी हुई हैं। वहीं पुलिसकर्मी लोगों को घटनास्थल से तितर-बितर कर रहे हैं।
बता दें कि थिनर फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। फायर ब्रिगेड के कर्मियों द्वारा आग बुझाने की कोशिश की जा रही है और अफसरों की टीम घटना पर नजर बनाए हुए है। फिल्हाल फैक्ट्री से आग की लपटें उठ रही हैं।