
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
आईपीएल 2022 का 66वां मैच जो 18 मई को खेला गया जिसमें बल्लों से सिर्फ रनों की बरसात हो रही थी। गेंद जमीनी रास्ते कम और हवाई रास्ते ज्यादा बाउंड्री के बाहर जा रही थी। एक तरह से कहा जाए तो दर्शकों के लिए एकदम पैसा वसूल मैच। मतलब पिक्चर एकदम सुपरहिट साबित हुआ और इस पिक्चर के सुपरस्टार थे लखनऊ के क्विंटन डिकॉक। कई मैचों से क्विटन का बल्ला खामोश था लेकिन जब बोला तो क्या खूब बोला। 70 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से क्विंटन डिकॉक ने आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 140 रन बना डाला। जिसमें 100 रन सिर्फ बाउंडरी से आये मतलब 10 चौके और 10 छक्के। डिकॉक का बखूबी साथ कप्तान के एल राहुल ने दिया। एक सपोर्टिंग कलीग की भूमिका में राहुल ने 68 रनों की पारी खेली और आईपीएल के 14 वर्षों के इतिहास में सबसे बड़ी नाबाद ओपनिंग साझेदारी 210 रनों की कर डाली। आईपीएल में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड विराट कोहली और डिविलियर्स के नाम रहा है जिन्होंने 2016 में 229 रन और 2015 में 215* रनों की पार्टनरशिप कर चुके हैं।
आईपीएल इतिहास में इससे पहले साल 2019 में 185 रनों की ओपनिंग साझेदारी जॉनी वेयरेस्टो और डेविड वार्नर के नाम पर थी जबकि दूसरी सबसे बड़ी 184 रनों की नाबाद ओपनिंग साझेदारी गौतम गंभीर और क्रिस लीन के बीच साल 2017 में हुई थी। जबकि केकेआर के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए डिकॉक-राहुल की साझेदारी सबसे बड़ी साझेदारी है। डिकॉक ने जो पारी खेली उसके बदौलत वह आईपीएल में 100 छक्के लगाने वाले विकेटकीपर के लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं।
आईपीएल में अब तक सीएसके के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी 223 छक्के लगाकर सबसे टॉप पर है। जबकि दूसरे नम्बर पर आरसीबी के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक हैं जिन्होंने अब तक 126 छक्के लगाए हैं। ऋषभ पंत 122 छक्कों के साथ तीसरे और के एल राहुल 109 छक्कों के साथ चौथे नम्बर पर हैं। और अब डिकॉक भी इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। क्विंटन डिकॉक और के एल राहुल आईपीएल इतिहास की पहली ऐसी जोड़ी बनी जिसने पूरे 20 ओवर खेले हो। और पहली बार 200 से ज्यादा की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई है।
आईपीएल 2022 में डिकॉक ने सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया उससे पहले जॉनी वेयरेस्टो ने 116 रनों की पारी खेली थी। इसके साथ ही जबरदस्त फॉर्म में चल रहे राहुल ने लगातार पांचवां साल एक सीजन में 500 रन पूरे किए। इस सीजन राहुल अब तक 537 रन बना चुके हैं। इतना ही नहीं एडम गिलक्रिस्ट और राहुल के बाद डिकॉक तीसरे विकेटकीपर बने जिन्होंने आईपीएल में दो या दो से अधिक शतक लगाए हो।