गुरूवार, जून 8Digitalwomen.news

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आरटीओ पर मारा छापा, आरटीओ दिनेश पठोई को किया सस्पेंड

Uttarakhand: CM Dhami reached the RTO Office in Dehradun, and suspended RTO Dinesh Pathoi.
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातः राजपुर रोड स्थित आर टी ओ कार्यालय पर अचानक पहुँच कर सबको चौका दिया। इस औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने पाया की आर टी ओ कार्यालय में आम जनता अपने वाहनों से संबंधित कार्यों के लिए सुबह 9 बजे से मौजूद है लेकिन कार्यालय में कुछ कर्मचारियों को छोड़कर आर टी ओ के मुख्य अधिकारी दिनेश चंद्र पिठोई और काफी कर्मचारी सुबह के 10:30 होने के बावजूद मौजूद नहीं थे ।

Uttarakhand: CM Dhami reached the RTO Office in Dehradun (Video)


कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारी की लापरवाही देखकर मुख्यमंत्री धामी ने तुरंत ही आरटीओ दिनेश चन्द्र पठोई को निलंबित करने के निर्देश दिए, साथ ही परिवहन सचिव अरविंद सिंह हयांकी को निर्देश देते हुए कहा की जितने भी कर्मचारी समय होने के बावजूद उपस्थित नहीं हैं उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।

Leave a Reply

%d bloggers like this: