रविवार, मार्च 26Digitalwomen.news

चार धाम यात्रा: तीर्थ यात्रियों की भीड़ प्रशासन के इंतजामों पर पड़ी भारी, रजिस्ट्रेशन किया गया अनिवार्य

Advance online registration mandatory for Char Dham yatra
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

इस साल चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का हर दिन आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। तीर्थ यात्रियों की बढ़ती भीड़ प्रशासन के इंतजामों पर भारी पड़ने लगी है। वहीं दूसरी ओर सोमवार से जारी बारिश ने तीर्थ यात्रियों की मुसीबत और बढ़ा दी है। चारों ओर जाम की स्थिति है। जिससे चार धाम मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल है। अब तीर्थयात्रियों की हर दिन बढ़ रही भारी भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अनिवार्य कर दी है । सीएम पुष्कर धामी ने कहा, ‘देशभर के तीर्थयात्री चारधाम की अपनी यात्रा की शुरुआत करें इसके पहले उन्हें पर्यटन विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जो कि अनिवार्य है। बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को ऋषिकेश से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर सोमवार से हो रही बारिश के बाद श्रद्धालु रास्ते में फंसे हुए हैं। बद्रीनाथ धाम में दर्शन के लिए तीन किलोमीटर की लाइन लगी है। मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को घंटों लाइन लगानी पड़ रही है। ऐसे ही बाबा केदारनाथ धाम में भी तीर्थ यात्रियों को दर्शन करने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं लगातार बारिश के बीच बद्रीनाथ धाम की यात्रा को कुछ घंटों के लिए रोका गया है। मूसलाधार बारिश के बाद लामबगड़ नाला उफान पर है। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह पत्थर गिरने की सूचना के बाद बद्रीनाथ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोकना पड़ा है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: