
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
महंगाई के दौर में एक बार फिर से जनता को बड़ा झटका लगने वाला है। इस बार पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, एलपीजी गैस में बढ़ोतरी नहीं बल्कि हवाई जहाज से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि जल्द ही हवाई सफर और भी महंगा हो सकता है। इस बार एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन की कीमत पांच फीसदी बढ़ा दी है। राज्य के स्वामित्व वाले ईंधन विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, अब राष्ट्रीय राजधानी में एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमत 123,039.71 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।
इस साल 61.7 फीसदी बढ़ी कीमत
बता दें कि इस से पहले इसी साल 1 जनवरी 2022 से एटीएफ की कीमत 61.7 फीसदी बढ़ी है। यह 76,062 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़कर 1.23 लाख रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। मालूम हो कि एक एयरलाइन की रनिंग कॉस्ट का लगभग 40 फीसदी हिस्सा एविएशन टर्बाइन फ्यूल का होता है। इसलिए एटीएफ के दाम बढ़ने से हवाई जहाज की टिकट भी महंगी हो सकती हैं।
अन्य प्रमुख शहरों में क्या है एटीएफ की कीमत:
मुंबई में एटीएफ की कीमत अब 121,847.11 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। कोलकाता में इसकी कीमत 127,854.60 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 127,286.13 रुपये प्रति किलोलीटर है।