गुरूवार, जून 8Digitalwomen.news

दिल्ली पर मंडराया जल संकट, तीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में प्रोडक्शन कम, कल सुबह प्रभावित रहेंगे कई इलाके

Delhi Water Supply To Remain Disruptive From Tomorrow
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच में पानी की समस्या भी मंडराती नजर आ रही है। दिल्ली के कई इलाकों में कल यानि 17 मई की सुबह से पानी की सप्लाई प्रभावित हो सकती है। इस बात की जानकारी दिल्ली जल बोर्ड ने दी है।
बता दें की यमुना का जलस्तर कम होने से दिल्ली के तीन वाटर प्लांट में प्रोडक्शन प्रभावित हो गया है। ऐसे में दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों को सलाह दी है कि जरूरत के हिसाब से वे पानी को स्टोर कर लें। वहीं पानी की समस्या को देखते हुए दिल्ली जल बोर्ड ने वाटर इमरजेंसी नंबर जारी किया है। इसके साथ ही कहा है कि रिक्वेस्ट पर वाटर टैंकर्स उपलब्ध होंगे।

इन इलाकों में प्रभावित रहेगी वाटर सप्लाई :
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सिविल लाइन, हिंदू राव हॉस्पिटल और आसपास के क्षेत्र, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़गंज, राजिंदर नगर, पटेल नगर, प्रम नगर, इंदरपुरी, कालकाजी, रामलीला मैदान, सुभाष पार्क, मॉडल टॉउन, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, गुलाबी बाग, मूलचंद, ग्रेटर कैलाश, बूरारी इलाकों में कल पानी की समस्या रहेगी।

Leave a Reply

%d bloggers like this: