रविवार, अप्रैल 2Digitalwomen.news

History Created: India beats Indonesia to win maiden Thomas Cup title

भारत में पहली बार थॉमस कप किया अपने नाम, पीएम मोदी ने दी बधाई

History Created: India beats Indonesia to win maiden Thomas Cup title
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

भारत ने 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर थॉमस कप पर अपनी जीत दर्ज की है। टीम इंडिया ने पहली बार यह जीत हासिल किया है।

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसे अभूतपूर्व जीत बताते हुए भारतीय टीम के लिए 1 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया की तारीफ़ में करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया है, ”थॉमस कप में भारत की जीत से पूरा देश उत्साहित है। हमारी टीम को बधाई और भविष्य के शुभकामनाएं. ये जीत आगे भी कई खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।”

Leave a Reply

%d bloggers like this: