दिल्ली एनसीआर में फिर से बड़े सीएनजी गैस के दाम, जानें कितने रुपए चुकाने होंगे अब आपको

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से सीएनजी के दामों में बढ़त आई है। जिसके बाद अब ग्राहकों को प्रति किलोग्राम 2 रुपये अधिक चुकाने होंगे। बढ़े हुए दाम आज यानी रविवार सुबह 6 बजे से लागू हो गए हैं और अब दिल्ली में सीएनजी 73.61 रुपये प्रति किलो मिलेगी।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के दाम 76.17 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं।
मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में आज सवेरे से प्रति किलोग्राम सीएनजी के लिए 80.84 रुपये चुकाने होंगे। गुरुग्राम में 81.94 रुपये में सीएनजी मिलेगी तो रेवाड़ी में 84.07 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से सीएनजी मिलेगी।
वहीं करनाल और कैथल में सीएनजी के दाम 82.27 रुपये हो जाएंगे। कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में प्रति किलोग्राम सीएनजी के लिए 85.40 रुपये देने होंगे। अजमेर, पाली और राजसमंद में आज से सीएनजी 83.88 रुपये में मिलेगी।