
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
मौसम विभाग ने बिहार की राजधानी पटना समेत राज्य के 27 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले कुछ दिनों तक गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसके अलावा कुछ जिलों में बिजली गिरने और मेघ गर्जन को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के जिन जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है उनमें पटना, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी-चंपारण, मधुबनी, दरभंगा, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, सुपौल, भागलपुर, बांका, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, नालंदा, नवादा, जहानाबाद, अरवल, गया शामलि है। इसके अलावा जमुई और मुंगेर के एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।