
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
कश्मीर में ऑनर किलिंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कश्मीर में आतंकियों ने 15 घंटे के अंदर टारगेट किलिंग की दूसरी घटना को अंजाम दिया है। बता दें कि आज सुबह सुबह दहशतगर्दों ने पुलवामा में घर में घुसकर पुलिसकर्मी को गोली मार दी। इसमें घटना में पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है।
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि रियाज अहमद ठोकर अपने घर गुदूरा में मौजूद थे। इस बीच कुछ आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीं इस घटना के बाद आतंकवादियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने अभियान शुरू कर दिया है। इससे पहले बडगाम में कल गुरुवार शाम को दफ्तर में घुसकर कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट्ट की हत्या कर दी गई थी।