

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिनांक- 12 मई 2022
दिनांक- 12 मई 2022
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिन – गुरुवार
संवत्सर नाम – नल
युगाब्दः- 5124
विक्रम संवत- 2079
शक संवत -1944
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – सौम्य (उत्तर)
ऋतु – वसंत
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – वैशाख
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- एकादशी दिन में 03:09
नक्षत्र -उ.फा.दिन में 04:09
योग – हर्षण दिन में 03:19
करण- भद्रा
दिशा शूल- दक्षिण दिशा में
🌞सूर्योदय- 5:28
🌞पाक्षिक सूर्य—भरणी नक्षत्र में
🌺श्री मोहिनीएकादशी व्रत🌺
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 3:12 से 6:29 तक ।
🌚 राहु काल:- दिन के 1:34 से 3:12 बजे तक 🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺
अहंकार के कारण हमेशा प्रेम का ही अंत होता है ।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
पिपीलिका अर्जितं धान्यं
मक्षिका सञ्चितं मधु,
लुब्धेन सञ्चितं द्रव्यं
समूलं हि विनश्यति।।
🌺भावार्थः- चींटी द्वारा इकट्ठा किया गया अनाज, मधुमक्खी द्वारा जमा किया गया शहद, और लोभियों द्वारा संचित किया गया धन समूल ही नष्ट हो जाता है।🌺