गुरूवार, जून 8Digitalwomen.news

फिल्म पृथ्वीराज का दमदार ट्रेलर हुआ जारी, शाही अंदाज में अक्षय कुमार ने जीता फैंस का दिल

Watch – Prithviraj trailer released: Akshay Kumar faces Mohammad Ghori on the battlefield.
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म पृथ्वीराज को लेकर दर्शकों के बीच लंबे समय से हो रहे इंतजार का समय खत्म होने वाला है। दर्शकों के इंतजार को थोड़ा कम करते हुए फिल्म के मेकर्स ने आज यानी 9 मई को अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है।

Prithviraj Trailer Out

फिल्म के ट्रेलर में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान के किरदार दमदार अदाकारी करते नजर आ रहे हैं। वहीं, पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता की भूमिका में काफी बेहतर अभिनय करते नजर आ रही हैं।

Prithviraj trailer released: Akshay Kumar faces Mohammad Ghori on the battlefield.


फिल्म की ट्रेलर से पता चल रहा है की फिल्म की कहानी सम्राट पृथ्वीराज चौहान और राजकुमारी संयोगिता की प्रेम कहानी पर आधारित है। इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर में 1191 और 1192 में हुए पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच के तराइन के युद्ध की भी झलक देखने को मिली।

Prithviraj trailer released: Akshay Kumar faces Mohammad Ghori on the battlefield

फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के अलावा अभिनेता सोनू सूद कवि चंद्रवरदाई के किरदार में दिखाई दिए। वहीं, अभिनेता संजय दत्त काका कान्हा की भूमिका में दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं। साथ ही आशुतोष राणा जयचंद और मानव विज मोहम्मद गौरी के किरदार में नजर आए। इसके अलावा फिल्म में साक्षी तंवर, ललित तिवारी भी अहम किरदार निभाते नजर आयेंगे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: