शनिवार, जून 10Digitalwomen.news

Mother’s Day Special: IndiGo co-pilot makes co-worker mum’s day super special

‘को पायलट’ बेटे ने पायलट मां के साथ एक ही फ्लाइट में मनाया मदर्स डे, वीडियो वायरल

Mother’s Day Special: IndiGo co-pilot makes co-worker mum’s day super special
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

8 मई, रविवार को पूरे देश भर में मदर्स डे धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने मां का प्यार और समर्पण को याद किया। इसके साथ बेटों ने अपनी मां को गिफ्ट भी दिए। वहीं एक बेटे ने अपनी मां के साथ फ्लाइट में मदर्स डे मनाया। इस मौके पर उन्होंने अपनी मां को एक फूलों का गुलदस्ता भी दिया। बता दें कि दोनों ही मां बेटे इंडिगो फ्लाइट में पायलट और सह पायलट हैं। इस मौके पर बेटे ने फ्लाइट छूटने से पहले प्लेन में मौजूद यात्रियों को अपनी मां के बारे में बताते हुए पुरानी यादों को साझा किया। यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि अमन ठाकुर इंडिगो की फ्लाइट में फर्स्ट ऑफिसर और को-पायलट के बतौर तैनात हैं।

उस फ्लाइट में पायलट उनकी मां थीं। मदर्स डे के इस प्यारे मैसेज में अमन ने फ्लाइट के पैसेंजर्स को बताया। ‘मैं बीते 24 साल से एक पैसेंजर के रूप में अपनी मां के साथ सफर करता रहा हूं, लेकिन ये मेरे लिए गर्व और खुशी की बात है कि अब मैं उनके साथ को-पायलट के रूप में काम करूंगा। को-पायलट अमन ठाकुर ने मदर्स डे के खास मौके पर मां के प्यार को लेकर खूबसूरत संदेश दिया। उन्होंने कहा, ‘आज स्पेशल डे है। हमें अपनी मांओं को ज्यादा से ज्यादा प्यार करना चाहिए।’ इस दौरान अमन ने अपनी मां को बुके गिफ्ट करते हुए उन्हें थैंक्स भी कहा और बताया, ‘मैं आज जो कुछ भी हूं, अपनी मां की वजह से ही हूं’। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: