गुरूवार, जून 8Digitalwomen.news

चंपावत उपचुनाव: सीएम धामी का आज नामांकन के साथ शक्ति प्रदर्शन भी, भाजपा के दिग्गजों ने डाला डेरा

Champawat By Election: CM Pushkar Singh Dhami To File Nomination from Champawat Today
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज चंपावत से चुनाव का शंखनाद करने जा रहे हैं। इसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे चंपावत में झंडे, बैनर और होर्डिंग लगाए हैं। ‌ सीएम धामी नामांकन के साथ रोड शो, जनसभा भी करेंगे । इससे पहले मुख्यमंत्री धामी चंपावत में पिछले महीने दो बार जाकर माहौल बना आए थे। आज धामी चंपावत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। वह दोपहर करीब 2 बजे भाजपा प्रत्याशी के तौर पर अपना पर्चा भरेंगे। ‌‌ उससे पहले धामी शक्ति प्रदर्शन भी कर रहे हैं। इसके लिए भाजपा ने बड़ी तैयारी की है। बनबसा से लेकर टनकपुर तक मुख्यमंत्री धामी वाहनों के काफिले के साथ रोड शो निकालेंगे। इस दौरान कई जगहों पर पार्टी के कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। ‌बाद में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके लिए धामी सरकार के कई मंत्रियों ने क्षेत्र में रविवार से डेरा डाल रखा है। मुख्यमंत्री के नामांकन रैली और जनसभा के दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, अल्मोड़ा से सांसद अजय टम्टा, धामी सरकार के मंत्रिमंडल के चार नेता सौरभ बहुगुणा, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, चंदन राम दास और गणेश जोशी मौजूद रहेंगे। साथ ही प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार, भाजपा प्रदेश दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, दीप्ति शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा समेत तमाम भाजपा के विधायक और नेता मौजूद रहेंगे। नामांकन के बाद मुख्यमंत्री काफिले के साथ तहसील परिसर से मोटर स्टेशन पहुंचेंगे और वहां जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भारी अंतर से जिताने के लिए भाजपा के दिग्गज नेताओं ने 31 मई तक होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए चंपावत में डेरा जमा लिया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: