बुधवार, मई 31Digitalwomen.news

Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग) 8th May 2022

Aaj Ka Panchang
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिनांक- 08 मई 2022

दिन – रविवार

संवत्सर नाम – नल
युगाब्दः- 5124
विक्रम संवत- 2079
शक संवत -1944
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – सौम्य (उत्तर)
ऋतु – वसंत
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – वैशाख
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- सप्तमी
नक्षत्र – पुष्य
योग – गण्ड
करण- वणिज
दिशा शूल- पश्चिम दिशा में
🌞सूर्योदय- 5:29
🌞पाक्षिक सूर्य— भरणी नक्षत्र में
🌺आज का व्रत व विशेष:- षाण्मासिक रविव्रत विसर्जन
🌹आने वाला व्रत व विशेष: जानकी नवमी- मंगलवार ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
सती राम के नजदीक सीता के स्वरूप में गयी थी ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 10:18 से 1:40 तक ।
🌚 राहु काल:- दिन के 4:53 से 6:31 बजे तक ।

 🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺 

लक्ष्य निश्चित हो और कदम गतिशील हो तो सफलता अवश्य मिलती है ।

Leave a Reply

%d bloggers like this: