
मध्य प्रदेश के इंदौर में दो मंजिला इमारत में आग, सात लोगों की जिंदा जलकर मौत

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के स्वर्णबाग कॉलोनी में एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जल कर मौत हो गई। यह घटना आज तड़के तीन बजे के आसपास हुई। यह घटना तब हुई जब मकान में रहने वाले लोग गहरी नींद में सो रहे थे, जिससे अधिकांश की नींद में ही जलने व दमघुटने से मौत हो गई।आग के कारणों का पता नहीं चला है। यह कॉलोनी इंदौर के विजय नगर इलाके में स्थित है।
बता दें कि आग लगने की घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात में हुई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के साथ-साथ विजय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस ने मृतकों के शव एमवाय अस्पताल भेजे। आग के शिकार हुए लोगों में अधिकांश किराएदार बताए गए हैं।
वहीं इस हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से पहले आग पार्किंग में खड़े वाहनों में लगी और फिर धीरे धीरे पूरे घर में फैल गई। इसने इतनी तेजी से विकराल रूप ले लिया कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला।