
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से 2 दिन के दौरे पर हैं। अमित शाह बंगाल पहुंचे हैं, वही जेपी नड्डा 2 दिन तेलंगाना और केरल में रहेंगे। बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद गृह मंत्री अमित शाह पहली बार बंगाल जा रहे हैं। अमित शाह पश्चिम बंगाल के दोनों छोर यानी उत्तर और पश्चिम का न सिर्फ दौरा करेंगे, बल्कि पार्टी के पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों, गोरखा नेताओं और कोर कमेटी के सदस्यों के साथ अहम बैठक करेंगे। यही नहीं दो सरकारी कार्यक्रमों के जरिए विकास योजनाओं का भी शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। गृहमंत्री के इस दौरे को लोकसभा चुनाव के शंखनाद के रूप में देखा जा रहा है। इसके साथ गृह मंत्री अमित शाह बंगाल बीजेपी के अंदर पनपी खेमेबाजी को लेकर भी पार्टी नेताओं के साथ मंथन करेंगे । वहीं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से दो दिन की यात्रा पर तेलंगाना और केरल जाएंगे। वह दोनों ही राज्यों में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। नड्डा आज हैदराबाद में प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और महबूबनगर में एक रैली को संबोधित करेंगे। पार्टी ने कहा कि नड्डा शुक्रवार को केरल की यात्रा करेंगे और कोझिकोड बीच पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।