

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
देश भर की यूनिवर्सिटी और कॉलेजों ने विद्यार्थियों की शारीरिक और मानसिक फिटनेस को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) (University Grants Commission) ने अपनी नई गाइडलाइन जारी की है जिसमें हर यूनिवर्सिटी और कॉलेज में स्पोस्ट्स सब्जेक्ट जरूरी कर दिया गया है।
क्यों लिया गया यह फैसला:
अब छात्रों के शारीरिक, मानसिक फिटनेस और भावनात्मक स्वास्थ्य का ध्यान रखना अनिवार्य होगा। UGC की हाई लेवल कमेटी ने NEP 2020 के तहत फिजिकल फिटनेस, स्पोर्ट्स, स्टूडेंट हेल्थ, वेलफेयर, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य पर पहली गाइड लाइन तैयार की है। नए गाइडलाइन के अनुसार, संस्थानों में अब फिजिकल, मेंटलहेल्थ काउंसलर और एक्सपर्ट को अपॉइंट करना अनिवार्य होगा। साथ हीं संस्थानों में छात्रों की फिटनेस के लिहाज से वॉकिंग ट्रैक भी बनाना अनिवार्य होगा।