गुरूवार, जून 8Digitalwomen.news

Bihar Weather Update: बिहार में 9 जिलों में झमाझम बारिश के आसार, गर्मी से मिल सकती है राहत

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

बिहार में चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी से जल्द हीं राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया समेत 9 जिलों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हैं।
मौसम विभाग पटना ने जानकारी देते हुए कहा है की पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया औैर किशनगंज में बिजली के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। साथ ही साथ बारिश होने की भी संभावना हैं।

बता दें की वर्तमान में पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर बंगाल की खाड़ी तक ट्रफ लाइन गुजर रही है। जिससे उत्तर बिहार में जमकर बारिश हो रही है। इन जिलों में तेल हवाएं भी चलने के आसार हैं। इसलिए लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो उत्तर बिहार में हुई झमाझम बारिश का असर प्रदेश के मौसम में देखा गया हैं। कई जिलों के तापमान में अचानक से गिरावट आई हैं और लोगों को गर्मी से भी थोड़ी राहत मिली हैं। राज्य में अभी मौसम का उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

Leave a Reply

%d bloggers like this: