
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
भूल भुलैया 2 की टाइटल ट्रैक भूल भुलैया इंटरनेट पर आते हैं छा गया है। जैसे जैसे इस फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, फैंस के बीच इसे लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है। फिल्म का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अब इसका धमाकेदार टाइटल ट्रैक भी रिलीज हो चुका है। यह फिल्म इस महीने 30 मई को रिलीज होने वाली है। फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में है। इसके अलावा इस फिल्म में तब्बू भी दिखाई देने वाली हैं।
इस टाइटल ट्रैक में काले रंग के सूट में कार्तिक आर्यन का रैपर के अंदाज देखने को मिला है। गाने के बीट्स पर कार्तिक टैप डांसिंग और मूनवॉक करते हुए कमाल के लग रहे हैं। उनके डांस मूव्स को देख फैंस भी उनकी तारीफें कर रहे हैं। गाने का वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, ‘रूह बाबा के साथ जिगजैग स्टेप किया’। इस गाने के नए अंतरे की मेलॉडी को प्रीतम दा ने कंपोज किया है और इसे मेंडी गिल ने लिखा है।
इससे पहले 2007 में आई फिल्म भूल भुलैया मे अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे। पुराने और ऑरिजनल सॉन्ग का म्यूजिक प्रीतम ने दिया था और गाने के बोल समीर अंजान ने लिखे थे।