भारतीय मूल के नंद मूलचंदानी बने एजेंसी के पहले चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफ़िसर

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
भारतीय मूल के नंद मूलचंदानी को एजेंसी का पहला चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफ़िसर नियुक्त किया है। अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के निदेशक विलियम जे बर्न्स ने भारतीय मूल के नंद मूलचंदानी को एजेंसी का पहला चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफ़िसर नियुक्त किया है।
सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नंद मूलचंदानी के पास प्राइवेट और सरकारी महकमों में 25 से ज़्यादा वर्षों का अनुभव है। वे सिलिकॉन वैली के साथ-साथ अमेरिकी रक्षा मंत्रालय में काम कर चुके हैं।
सीआईए से जुड़ने से पहले नंद मूलचंदानी रक्षा मंत्रालय में ज्वॉयंट आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सेंटर के चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफ़िसर और कार्यकारी निदेशक के ओहदे पर थे।
उन्होंने कॉर्नेल से कम्प्यूटर साइंस और मैथ से डिग्री हासिल की है। उन्होंने स्टैनफर्ड से मैनेजमेंट में मास्टर ऑफ़ साइंस और हार्वर्ड से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स किया है ।