बुधवार, मई 31Digitalwomen.news

अब शिकायतों का होगा फटाफट निस्तारण, सीएम धामी ने लॉन्च किया ऑनलाइन पोर्टल

Uttarakhand CM Pushkar Dhami launches portal
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की जनता के लिए अब समस्याएं और शिकायतों को दूर करने के लिए आज एक ऑनलाइन पोर्टल को लॉन्च किया। अब लोगों की शिकायतें सीधे मुख्यमंत्री के पास होकर संबंधित अधिकारियों के पास पहुंचेगी। जिससे त्वरित गति से समस्या का समाधान हो सकेगा। ‌मुख्यमंत्री की इस नई पहल से राज्य में भ्रष्टाचार को भी रोकने में मदद मिलेगी। लॉन्च किए गए इस पोर्टल की जानकारी खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी । सीएम धामी ने पोस्ट करते हुए लिखा कि आज सचिवालय में “मुख्यमंत्री सन्दर्भों /पत्रों के ऑनलाइन पोर्टल” का शुभारंभ किया। यह पोर्टल सीएम हेल्पलाइन 1905 के साथ सम्बद्ध कर दिया गया है। इसके माध्यम से अब पूरी पारदर्शिता और समय की बचत के साथ मुख्यमंत्री सन्दर्भों /पत्रों का क्रियान्वयन किया जा सकेगा। इस पोर्टल का ऑनलाइन अवलोकन करते हुए मैंने चम्पावत निवासी श्री मुकेश राम जी से फोन पर बात की एवं उनकी समस्या का संज्ञान लेकर सम्बन्धित अधिकारी को त्वरित समाधान हेतु निर्देशित किया। साथ ही अब सीएम हेल्पलाइन 1905, अपणि सरकार पोर्टल एवं एप 1064 की नियमित समीक्षा की जाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय को प्राप्त संदर्भ /पत्र अब एक क्लिक के माध्यम से संबंधित विभागीय सचिव, विभागीय अधिकारी को प्राप्त हो जाएगा। इसका शिकायतकर्ता को भी उनके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर मैसेज पहुंचेगा। शिकायतकर्ता को मैसेज के साथ एक लिंक मिलेगा, जिस पर वे अपनी शिकायत पर हुई कार्रवाई की प्रत्येक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। शिकायत जिस विभाग के जिस अधिकारी से संबधित होगी, उन्हें निश्चित समयावधि के अंदर उसका निस्तारण करना होगा।

Leave a Reply

%d bloggers like this: