गुरूवार, जून 1Digitalwomen.news

COVID19: Dehradun Makes Masks Mandatory Amid Rising COVID Cases, Violators To Pay A ₹500 Fine

राजधानी देहरादून में मास्क न पहनने पर लगाया जाएगा जुर्माना, शासनादेश जारी

Dehradun Makes Masks Mandatory Amid Rising COVID Cases
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

देश में चौथी लहर को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को धामी सरकार ने बाहरी राज्यों के लोगों को उत्तराखंड में प्रवेश करने के दौरान बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट करने के तैयारी शुरू कर दी है। अब राजधानी देहरादून में जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। ‌जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 संक्रमण के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति के लिए सार्वजनिक स्थान पर अथवा घर के बाहर मास्क, गमछा, रुमाल या दुपट्टा-स्कार्फ पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। मास्क नहीं पहनने वालों से 500 से 1000 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। बता दें कि देश में बुधवार को कोरोना के 3303 नए केस सामने आए हैं। ये 47 दिनों मे सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले पिछले महीने 11 तारीख को 3614 केस आए थे। बीते 24 घंटे में 39 संक्रमितों की मौत भी हुई है और 2642 मरीज ठीक हुए हैं। इस तरह एक्टिव केस 16,980 हो गए हैं। ये सभी आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: