बुधवार, मई 31Digitalwomen.news

तमिलनाडु के तंजावुर में भयानक हादसा, मंदिर उत्सव में करंट लगने से 11 लोगों की मौत

11 people electrocuted as wire gets entangled with temple chariot in Tamil Nadu’s Thanjavur
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

तमिलनाडु के तंजावुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मंदिर में उत्सव के दौरान करंट लगने से 11 लोगों की मौत हो गई।
इस घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि यह हादसा मंदिर से निकलने वाली रथयात्रा के दौरान हुई। घटना में कई लोगों के घायल होने की बात भी सामने आई है। तंजावुर पुलिस के मुताबिक, घटना कालिमेदू में अप्पार मंदिर में हुई। मंदिर से रथयात्रा निकलने के बाद जब इसके मुड़ने की बारी आई तो ऊपर बिछे तारों के जाल की वजह से रथ को आगे नहीं ले जाया जा सका। हालांकि, जैसे ही रथ को पीछे किया गया, उसका संपर्क हाई-टेंशन लाइन से हो गया और और करंट पूरे रथ पर फैल गया। घटना में कुछ बच्चों की भी जान जाने की बात सामने आई है।

बताया जा रहा है कि घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: