
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
मुंबई में निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के खिलाफ मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मुंबई पुलिस द्वारा उन्हें और उनके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद अब राणा सोमवार को बांद्रा कोर्ट में पेशी होने जा रही है। उन पर आईपीसी की धारा 153A के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि शिवसैनिकों ने राणे दंपति पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था। इसके बाद खार पुलिस नवनीत को थाने लेकर गई थी। शिवसैनिकों ने थाने में शिकायत देकर कहा कि उनके लिए मातोश्री मंदिर की तरह है। राणा दंपति ने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
वहीं दूसरी तरफ नवनीत ने एक वीडियो जारी किया है। उस वीडियो में उन्होंने कहा है कि मुझे पुलिस जबरन थाने लेकर जा रही है। उन्होंने बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और नारायण राणे से मदद मांगी है की लोकतंत्र को बचाने में साथ दिया जाए। सरकार लोगों को दबाने का काम कर रही है और गुंडागर्दी की जा रही है।
वहीं हिरासत के बाद पुलिस उनसे साथ पूछताछ कर रही है। फिल्हाल अभी ये साफ नहीं हो सका है कि एफआईआर हुई है या नहीं।