सोमवार, मार्च 27Digitalwomen.news

प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, हत्यारों ने घटना को अंजाम देने के बाद घर में लगाई आग

Family of Five, Including 2 Yr-Old, Found Dead at Home
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या हुई है। परिवार के सभी लोगों का बेरहमी से कत्ल किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के थरवई के खैवजपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इनमें दंपती के साथ उनकी बेटी बहू और 2 साल की पौत्री शामिल है। सभी को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा गया।
हत्यारों ने वारदात को अंजाम देने के बाद घर के एक कमरे में आग लगा दी थी। आज अहले सुबह जब लोगों ने घर से धुआं निकलता देखा तो मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घटना की जानकारी हुई। मृतकों में राम कुमार यादव (55), उसकी पत्नी कुसुम देवी (52), बेटी मनीषा (25), बहू सविता (27) और पौत्री मीनाक्षी (2) शामिल हैं।
जबकि एक अन्य पौत्री साक्षी (5) जिंदा मिली है। हत्या किसने और क्यों की इस बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: