

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
भारत के ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान रवि दहिया ने मंगोलिया की राजधानी उलानबटोर में खेले जा रहे एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। रवि ने यह मेडल 57 किलोग्राम भार वर्ग में जीता है। इससे पहले रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। वहीं, बजरंग पूनिया ने 65 किलोवर्ग में रजत पदक जीता है बजरंग फाइनल में ईरान के रहमान मूसा से 3-1 से हार गए। नवीन ने 70 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। उन्होंने कांस्य पदक के मैच में मंगोलिया के पहलवान को हराया है।