
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के लिए आज राहत भरा दिन है। चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा मामले में लालू प्रसाद को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। फिलहाल वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। इसकी जानकारी जब लालू के समर्थकों को हुई उन्होंने जश्न मना कर स्वागत किया। झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सुनवाई हुई। कोर्ट ने लालू की जमानत याचिका को मंजूरी देते हुए कहा कि वह लगभग 40 महीने जेल में गुजार चुके हैं, जो आधी सजा 30 महीने से भी ज्यादा है। अदालत ने जमानत के लिए यह शर्त रखी है कि लालू यादव को सीबीआई कोर्ट द्वारा सजा के साथ मुकर्रर किए गए जुर्माना राशि में से 10 लाख कोर्ट में जमा करनी होगी। बता दें कि रांची स्थित सीबीआई कोर्ट ने बीते 21 फरवरी को रांची के डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी। आज जमानत मिलने के बाद अब लालू प्रसाद यादव को जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है।