नौकरी नहीं मिलने पर इकोनॉमिक्स ग्रेजुएट प्रियंका बनी ‘चायवाली’, कॉलेज के बाहर लगाई दुकान

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
बिहार की राजधानी पटना में दो साल से नौकरी नहीं मिलने पर अर्थशास्त्र से स्नातक की हुई एक महिला ने कॉलेज के पास चाय की दुकान लगाई है, जिस दुकान का नाम है ‘चायावाली’। इसके ओनर का नाम प्रियंका गुप्ता है जिन्होंने 2019 में अर्थशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। प्रियंका गुप्ता ने बताया कि एमबीए चायवाला यानी प्रफुल्ल बिलोर की कहानी सुनकर चाय की दुकान खोलने के लिए प्रेरित हुईं हैं। इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने बताया कि जब यहां कई लोग चाय वाले हैं तो चायवाली क्यों नहीं हो सकती है।
बता दें कि गुप्ता कई तरह की चाय बेचती हैं। कुल्हड़ चाय से लेकर पान चाय तक, एक कप चाय की कीमत 15 रुपये से लेकर 20 रुपये तक है। ग्राहक 10 रुपये में कुकीज़ के एक हिस्से के साथ चाय का आनंद ले सकते हैं।