
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार की राजधानी पटना में हुई सोमवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
इस बैठक के दौरान राज्य के सभी ऐसे नागरिक जो कोरोना वैक्सीन सतर्कता डोज लेने के लिए एलिजिबल हैं को मुफ्त में वैक्सीन देने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस कार्य के लिए अनुमानित खर्च 1314.15 करोड़ की राशि भी स्वीकृत की गई है। इसके अतिरिक्त 583.43 करोड़ रुपये की राशि बिहार आकस्मिकता निधि के खर्च किए जाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी है।
बता दें कि बिहार ऐसा पहला राज्य बना है जहां 18 से 59 साल के लोग सतर्कता डोज मुफ्त में मिलने वाली है। इस दायरे में बिहार के लगभग छह करोड़ लोग आएंगे। वैसे आपको मालूम हो कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज के अलावा राज्य में 60 से अधिक आयु वाले लोगों को बूस्टर डोज भी मुफ्त में दिया जा रहा है।