गुरूवार, जून 8Digitalwomen.news

Covid cases in Delhi: दिल्ली में कोविड-19 के नए केस मिलने पर स्कूल किए जाएंगे बंद, नए निर्देश किए गए जारी

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए कोविड-19 से संबंधित नई सलाह जारी की है। दिल्ली सरकार ने निर्देश दिया है कि यदि किसी छात्र या कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होती है तो समूचे परिसर को या खास हिस्से को अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाए। शिक्षा निदेशालय ने यह भी कहा कि छात्रों और कर्मचारियों को मास्क पहनना चाहिए तथा यथासंभव आपस में दूरी बनाये रखनी चाहिए।

नए निर्देशानुसार सलाह में सूचीबद्ध किये गये अन्य उपायों में छात्रों, शिक्षकों और स्कूल के अन्य कर्मचारियों द्वारा नियमित रूप से हाथ धोने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने तथा कोविड की रोकथाम के बारे में छात्रों, शिक्षकों एवं अन्य सहायक कर्मचारियों और आगंतुक अभिभावकों के बीच जागरूकता पैदा करने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: