
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
झारखंड के देवघर में त्रिकुट पर्वत पर रोप-वे हादसे का आज तीसरा दिन है। राहत बचाव कार्य लगातार जारी है। अब भी 2500 फीट ऊंचाई पर रोप-वे की 3 ट्रॉलियों में लोग फंसे हैं। वायुसेना के जवान हेलिकॉप्टर से ट्रॉलियों तक पहुंच गए हैं। तीसरे दिन ढाई घंटे के ऑपरेशन में 14 लोगों में से 6 काे निकाल लिया गया है। इसमें दो बच्चियां हैं। अब सिर्फ 8 लोग रेस्क्यू के लिए रह गए हैं। सोमवार शाम को एक जवान ट्रॉली में फंस गया था, जिसे सुबह निकाला गया। सेना, वायुसेना, आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमों ने सोमवार को 12 घंटे के ऑपरेशन के बाद 33 लोगों को तीन हेलिकॉप्टर और रस्सी के सहारे बचाया गया था। रेस्क्यू के दौरान सेफ्टी बेल्ट टूट जाने के कारण एक व्यक्ति की हेलिकॉप्टर से नीचे गिर कर मौत हो गई। अंधेरा और कोहरा हो जाने की वजह से ऑपरेशन बंद कर दिया गया था। अब तक तीन लोगों की मौत हुई है। इस हादसे में पिछले दो दिनों में कुल 42 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।