
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद सरकार ने देश के सभी स्कूलों को खोलने के आदेश दे दिया गया है। लेकिन स्कूलों के खुलने के बाद अब एक बार फिर से कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं। बीते सोमवार को गाजियाबाद में कोरोना के मामले सामने आने के बाद आज एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-40 स्थित एक स्कूल के 13 विद्यार्थी और तीन शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
शिक्षकों और बच्चों के संक्रमित होने के बाद 17 अप्रैल तक स्कूल बंद कर दिया गया है। स्कूल की ओर से संक्रमितों विद्यार्थियों व शिक्षकों की लिस्ट और उठाए गए कदमों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई है। स्कूल प्रबंधन ने परिसर सैनिटाइज कराकर अन्य सुरक्षा उपाय अपनाने की बात कही है। वहीं पिछले करीब 10 दिनों से खाली पड़े सेक्टर-39 के कोविड अस्पताल में रविवार को 12 वर्षीय बच्ची को भर्ती कराया गया है।