

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
सोमवार को राजधानी पटना में नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्यों को शपथ दिलाई गई। सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सभी 24 नए सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री तारा किशोर प्रसाद रेणु देवी सहित कई मंत्री, सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक और एमएलसी मौजूद रहे। मालूम हो कि बिहार विधान परिषद के 24 सीटों के लिए चार अप्रैल को मतदान किया गया था और सात अप्रैल को परिणाम घोषित हुए थे। इस बार के चुनाव में बीजेपी के सात, जेडीयू के पांच, आरजेडी के छह, निर्दलीय चार और कांग्रेस-आरएलजेपी के एक-एक उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।