

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
झारखंड में कल रामनवमी शोभायात्रा के दौरान दो गुटो में मारपीट की घटना सामने आई है। सूचना के मुताबिक इस हिंसा में अमान अंसारी नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई है और इस मारपीट में लगभग दो दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिसमें छह गंभीर रूप से घायल हैं।
बता दें कि यह घटना झारखंड के लोहरदगा जिले के सदर थाना इलाके के हिरही भोक्ता बगीचा की है। गंभीर रूप से घायलों को रांची के रिम्स में एडमिट कराया गया है। वहीं इस स्थिति को देखते हुए घटनास्थल पर धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही पूरे जिले की इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।