शुक्रवार, मार्च 31Digitalwomen.news

गुजरात के भरूच में बड़ा हादसा, केमिकल फैक्ट्री के ब्लास्ट में 6 मजदूरों की मौत

6 Workers Killed In Blast At Chemical Factory In Bharuch
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

गुजरात के भरुच जिले में एक बड़ी घटना हुई है। जहां आज तड़के सुबह एक केमिकल फैक्टरी में हुए शक्तिशाली विस्फोट से छह श्रमिकों की मौत हो गई। यह फैक्टरी दाहेज औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है। यह अहमदाबाद से 235 किलोमीटर दूर है।
मिली जानकारी के अनुसार मारे गए छहों श्रमिक एक रिएक्टर के पास काम कर रहे थे। इसमें तड़के करीब तीन बजे सॉल्वेंट संयंत्र में अचानक धमाका हो गया। धमाके के बाद संयंत्र में आग लग गई। तत्काल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इसके बाद मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: