सोमवार, मार्च 27Digitalwomen.news

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी ढेर, इंटरनेट सेवा बंद

Army
Jammu and Kashmir: Terrorist killed in Kulgam encounter
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

भारतीय सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से कामयाबी हाथ आई है। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराने में सफलता हासिल की है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, भारतीय सुरक्षाबलों को जम्मू कश्मीर के कुलगाम के सिरहामा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी है।

सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में तिबंधित आतंकी संगठन ‘लश्कर-ए-तैयबा’ का एक स्थानीय आतंकवादी मारा गया है। कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार अभी तलाशी अभियान जारी है।

आईजीपी कश्मीर ने बताया कि अनंतनाग के सिरहामा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर निसार डार मारा गया। फिल्हाल ऐतिहात के तौर पर अनंतनाग के कुछ हिस्सों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: