शनिवार, जून 10Digitalwomen.news

यूपीटेट का रिजल्ट जारी, चार लाख से अधिक परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण, ऐसे करें चेक

UPTET Result 2021 Released
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटेट) का रिजल्ट शुक्रवार दोपहर को जारी कर दिया गया है। गुरुवार को इसकी फाइनल आंसर की जारी की गई थी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने रिजल्ट घोषित किया । बता दें कि यूपीटीईटी प्राथमिक स्तर पर 4 लाख 43 हजार 598 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उच्च प्राथमिक स्तर पर 2 लाख 16 हजार 994 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 12 लाख 91 हजार 628 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 11 लाख 47 हजार 90 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर चेक कर सकते हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन कर सकेंगे और अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। यूपी टेट के परिणाम फरवरी में जारी किए जाने थे, लेकिन उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कारण स्थगित कर दिए गए थे। इससे पहले बोर्ड की ओर से 27 जनवरी, 2022 को यूपीटेट 2021-22 के लिए अंतरिम उत्तर कुंजी यानी प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। इसके साथ ही उम्मीदवारों को एक फरवरी, 2022 तक उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठाने की अनुमति दी गई थी। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इन आपत्तियों और उम्मीदवारों की गई चुनौतियों की समीक्षा की गई है। जिसके आधार पर, अंतिम परिणाम तैयार किया गया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: