शुक्रवार, मार्च 31Digitalwomen.news

चारा घोटाले मामले में लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, 1 अप्रैल को न्यायधीश के मौजूद नही रहने की वजह से आज होगी सुनवाई

Fodder Scam: Hearing on Lalu Yadav’s bail deferred
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

रांची के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े चारा घोटाला के मामले में सबसे बड़े सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की ओर से दायर जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। दरअसल ये सुनवाई पिछले सप्ताह यानी एक अप्रैल को होनी थी लेकिन उस दिन न्यायाधीश के उपलब्ध न होने से मामले की सुनवाई नहीं हो सकी थी।
लालू यादव ने अपनी जमानत याचिका में बढ़ती उम्र और 17 प्रकार की बीमारियों का हवाला दिया है और साथ ही यह भी कहा गया कि उन्होंने इस मामले में सजा की आधी अवधि जेल में पहले ही पूरी कर ली है। इस आधार पर उन्हें जमानत की सुविधा मिलनी चाहिए।
बता दें कि चारा घोटाले से जुड़े कुल पांच मामलों में से चार मामलों में लालू प्रसाद को जमानत मिल चुकी है। अगर डोरंडा कोषागार मामले में भी लालू को जमानत मिल जाती है तो वे चारा घोटाले से जुड़े सभी मामलों में जमानत पर बाहर होंगे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: