
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
ओमिक्रॉन की लहर के खत्म होने के के बाद दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के मामले सामने आने लगे है। बीते सात दिन में पहली बार सबसे अधिक लोग एक दिन में कोरोना संक्रमित मिले हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई जानकारी में राजधानी दिल्ली में केवल गुरुवार को कोरोना के 176 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 118 मरीजों को छुट्टी दी गई। बीते एक दिन में 10453 नमूनों की जांच की गई थी जिसमें 1.68 फीसदी नमूने संक्रमित पाए गए।
वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.4 फीसदी है। वहीं कोरोना के सक्रिय केस बढ़कर 551 हो गए हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 362 और अस्पतालों में 15 मरीज भर्ती हैं। इनमें से आईसीयू में 4, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 7 और वेंटिलेटर पर 1 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में बढ़ते मामलों के बीच कंटेनमेंट की संख्या बढ़कर अब 2640 हो गई है।