

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
लगातार बढ़ रहे सीएनजी की कीमत के खिलाफ ऑटो, कैब और टैक्सी चालकों ने मांगों पर सुनवाई न होने पर कल गुरुवार को हड़ताल की चेतावनी दी थी। जिसके बाद आज सभी अपनी मांगों के समर्थन में जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगे। अगर सरकार की तरफ से ईंधन पर सब्सिडी नहीं प्रदान की गई या किराये में राहत नहीं मिली तो विरोध तेज करेंगे और 11 अप्रैल को दिल्ली सचिवालय पर भी विरोध जताएंगे। इस विरोध प्रदर्शन में दिल्ली-एनसीआर के हजारों चालकों के शामिल होने की उम्मीद है।
बता दें कि दिल्ली में मार्च से अब तक सीएनजी के दाम लगभग 13 रुपये तक बढ़ गए हैं। बृहस्पतिवार को सीएनजी की कीमत दिल्ली में 69.11 रुपये प्रति किलोग्राम है। दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ ने राज्य सरकार से अपील की कि जब सरकार बिजली और पानी पर सब्सिडी दे सकती है, तो ऑटो, कैब या टैक्सी चालकों को सरकार राहत क्यों नहीं दे सकती है। एसोसिएशन की तरफ से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर सीएनजी पर 35 रुपये प्रति किलो की सब्सिडी देने की मांग की गई है। मांग में यह भी कहा गया है की अगर जल्द सुनवाई नहीं की गई तो 18 अप्रैल से सभी यूनियनों के चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। दूसरे ऑटो और टैक्सी यूनियन समेत दिल्ली प्रदेश टैक्सी यूनियन और ऑल दिल्ली ऑटो टैक्सी ट्रांसपोर्टर्स कांग्रेस यूनियन के प्रतिनिधि भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे।